फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : सेक्टर-51 स्थित मशहूर क्लाउडनाइन अस्पताल ग्रुप के खिलाफ एफआइआर दर्ज
क्लाउडनाइन अस्पताल के HOD डॉक्टर पीयूष और प्रबंधन डॉक्टर अभिनव शर्मा , डॉक्टर अभिजीत , डॉक्टर वन्दना शर्मा, समेत डॉक्टर स्रेतल महाजन के खिलाफ FIR दर्ज
न्यायालय के आदेशों पर सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने सेक्टर-51 स्थित क्लाउडनाइन अस्पताल दर्ज की FIR
सेक्टर-39 निवासी आदित्य गिनौडिया ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल 2020 को उनकी पत्नी सुरभि गिनौडिया को प्रसव के लिए सेक्टर-51 स्थित क्लाउडनाइन अस्पताल में कराया था भर्ती
सामान्य प्रसव से उन्होंने बेटी को जन्म दिया। उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक
लेकिन शाम के समय स्टाफ ने बताया कि सुरभि की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें रेफर करना होगा। अस्पताल प्रबंधन के कहने पर वह पत्नी को गाजियाबाद के वैशाली स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि क्लाउडनाइन अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से उनकी पत्नी की हुई मौत। उन्होंने दो लाख रुपये जमा न करने तक उनकी नवजात बेटी को बंधक बनाए रखने के भी आरोप। मामले की सीएमओ से भी शिकायत की गई थी। सीएमओ ने तीन सदस्य टीम गठित कर जांच कराई। जांच कमेटी के अनुसार मरीज को न तो बीपी की शिकायत थी और न ही रक्त की कमी। हार्ट अटैक भी नहीं आया था। मृतका का पोस्टमार्टम न होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। उन्होंने मामले की जांच उच्च आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अधिवक्ता के माध्यम से पीड़ित ने न्यायालय में तथ्य प्रस्तुत किए। तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को क्लाउडनाइन अस्पताल ग्रुप के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।
रिपोर्ट मोहित खरवार
0 टिप्पणियाँ