फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।
ग्रेटर नोएडा : किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के बैनर तले विभिन्न संगठनों द्वारा दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित सैकड़ों गावों के भूमिधर और भूमिहीन किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 के सभी लाभ दिए जाने और सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% का आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे अनिश्चित कालीन किसान महापड़ाव के पंद्रहवें दिन दिनांक 3 फरवरी को विशाल किसान- महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। किसानों ने आरोप लगाया कि सभी प्राधिकरण गौतबुद्धनगर के किसानों को जमीन अधिग्रहण की एवज में मिलने वाले मुआवजे को पिछले 10-12 वर्षों से षडयंत्र के तहत बढ़ने नहीं दे रहे हैं, गाजियाबाद में 17000 रुपए प्रति मीटर तक का मुआवजा दिया जा चुका है परन्तु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मात्र 3500 रुपए प्रति मीटर का ही मुआवजा दे रहा है, जो कि किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, अब इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आंदोलनरत किसानों ने बताया कि कल होने वाली महापंचायत में विभिन्न किसान संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी किसान के रूप में आने का आग्रह किया गया है, किसान आंदोलन के विषय में कुछ वोलेंटियर ग्रामीण संस्कृति के रूप में कुछ रागिनी भी प्रस्तुत करेंगे।
0 टिप्पणियाँ