फ्यूचर लाइन टाईम्स, दीपक कश्यप संवाददाता हापुड़ ।
हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पर थाना हाफिजपुर पुलिस ने उधम सिंह गैंग के सार्प लुटेरे ₹25000 के इनामी वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसे कब्जे से एक आदद तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा व एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व चोरी के माल के ₹4500 बरामद हुए हैं।आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाए जा रहे वांछित व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज थाना हाफिजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए हरसिंहपुर नहर के पास से निकल थाना हाफिजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद थाना हरसिंहपुर नहर पुल के पास से ₹25000 का इनामी बदमाश आंसू चड्ढा उर्फ मोंटी पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम मीरपुर काला को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर अलग-अलग थानों में दो दर्जन के करीब मुकदमे भी पंजीकृत हैं। वहीँ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह बदमाश अपने साथी गणों के साथ मिलकर हापुड़ जनपद एवं आसपास के जनपदों में आवागमन के लिंक व सुनसान रास्तों पर आने जाने वाले व्यक्तियों से मोटरसाइकिल व अन्य सामान की लूटपाट व चोरी करते थे। वही गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के कब्जे से एक आदद तमंचा 315 बोर एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व चोरी के माल के ₹4500 बरामद हुए हैं। वही गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ