गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-सूरजपुर उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ ने बुधवार को शिक्षकों की भिन्न-भिन्न समस्याओ को लेकर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी को सौपा। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मा. निरंजन नागर ने बताया कि जिले सहित पूरे प्रदेश में शिक्षक कई समस्याओं से जुझ रहे है। निरंजन नागर ने बताया कि आज शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नॉकरी, शिक्षकों को अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह चिकित्सा में कैशलेश सुविधा, सामुहिक बीमा 10 लाख करने, शिक्षकों को शिक्षा से अलग कार्य करने पर रोक व टेट पास शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने आदि सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी को सौपा। निरंजन नागर ने कहा कि यदि जल्द ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो शिक्षक आंदोलन को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि जूनियर शिक्षक संघ लगातार शिक्षकों की समस्याओं को समय समय उठाता रहा है। इस दौरान निरंजन सिंह नागर, जोध सिंह भाटी, मेरठ मंडल महामंत्री विनोद कुमार शर्मा ,मृदुला तोड़याल महामंत्री कृष्ण कुमार शर्मा, जागेश्वर सिंह, अल्पना गुप्ता, चमन सिंह, मोहम्मद असलम, शुक्रउद्दीन, संजय भाटी ,बसंत कुमार,सावित्री नागर सुनीता कुमारी सुषामा रानी पवन कुमारी रोशनी चौहान मनोज कुमार, रतिराम शर्मा, मुकेश कुमार, शर्मा राजपाल सिंह, रुचि गुप्ता, सुमन ,मंजू भंडारी, मधुर, शीतल, सुनीता देवी, मालती देवी ,जया जोशी, रचना, सुनीता तिवारी, सारिका जैन, पदम सिंह, रोहित गोयल, राजपाल ,जोगिंदर कुमार, योगेंद्र कुमार,मुनेश शर्मा पुपेन्द्र राजकुमार आदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ