-->

खोड़ा चेयरमेन ने रोकी अधिसासी अधिकारी की सैलरी

 फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : ईओ की मनमानी से तंग आकर खोड़ा चेयरमैन ने किया ऑफिस का बहिष्कार

खोड़ा चेयरमेन ने रोकी अधिसासी अधिकारी की सैलरी। अधिसासी अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप। 

ग़ाज़ियाबाद। खोडा चेयरमेन रीना भाटी ने खोडा नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया है। खोडा चेयरमेन अधिसासी अधिकारी पर आरोप लगाते समय भावुक हो गई और उनकी आखो से आसू छलक गए। 

खोडा चेयरमेन का कहना है कि उन्हे जनता ने चुनकर चेयरमेन बनाया है लेकिन अधिसासी अधिकारी गलत कार्य कर उनकी छवि को धूमिल कर रहे है। अधिसासी अधिकारी ने कई कर्मचारियो को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया लेकिन जब उन्होने इसकी जानकारी पत्राचार के माध्यम से लेनी चाही तो उनके पत्रो को जमीन पर पटक कर जानकारी देने से इंकार कर दिया।  भाटी ने बताया कि अधिशासी अधिकारी गरीब जनता से पानी की पर्ची के रूप में भारी वसूली कर चुुके है जबकि वह कह चुकी है कि खोडा में पानी के लिए कोई भी पर्ची नही काटी जाए और इसके साथ अवैध उगाही करके बेसमेंट और बहुमंजिला ईमारतो का अवैध निर्माण करवा रहे है जिससे लोगो में उनकी छवि धूमिल होती है जबकि जनता को परेशान नही करने की बात कहती है।भाटी ने बताया खुद की जान को खतरा

खोडा चेयरमेन रीना भाटी ने भावुक होते हुए बताया कि उन्हे और उनके प्रतिनिधि योगेश भाटी को भी जान का खतरा है क्योकि पूर्व में भी उनके उपर पिस्टल तान चुके है और इस समय वह लगातार प़़त्राचार के माध्यम से उनसे जवाब मांग रही है लेकिन पत्राचार का जवाब देने की बजाय उल्टा उन्हें ही धमकी दे रहे हैं।

इसलिए वो अधिसासी अधिकारी के हटने तक नगर पालिका परिषद नही जाएगी।और ऑफिस का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का ऐलान किया।रीना भाटी ने भावुक होते हुए पत्रकारों से कहा कि मैं एक महिला हूं इसीलिए के के बढ़ाना मेरा बार बार अपमान करता है इसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री, गाजियाबाद के सांसद ने वीके सिंह, विधायक सुनील शर्मा और जिलाधिकारी से भी की है लेकिन अभी तक इस भ्रष्टाचारी अधिकारी पर किसी ने भी कोई कार्रवाई की उन्होंने कहा कार्रवाई तो दूर की बात है किसी भी अधिकारी ने इसकी भ्रष्टाचारी की जांच भी नही की ।अगर इसकी जांच सही से हो जाए तो यह डासना जेल में होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ