-->

सुभाष युवा मोर्चा ने यूपी बॉर्डर पर किसानों को आंदोलन के लिए दिया समर्थन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

 सुभाष युवा मोर्चा ने जिला अध्यक्ष बीर सिंह त्यागी जी के नेतृत्व में यूपी बॉर्डर पर संघर्षरत किसानों को उनके आंदोलन के लिए अपना समर्थन दिया ।

गाजियाबाद : सुभाष युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष वीर सिंह त्यागी के नेतृत्व में संगठन के कार्यालय जगदीश नगर से कारों द्वारा रैली के रूप में गाजीपुर बॉर्डर पर धरना स्थल पर जहां किसान आंदोलनरत हैं पर गए और अपना समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर बीर सिंह त्यागी जी ने का हम खुद किसान है किसान घर में जन्म लिया है किसानों के दुख दर्द को अच्छे से समझते हैं और आज यह भारत की आम जनता की आवाज है कि काले कानून वापस होने चाहिए । इस अवसर पर सुभाष युवा मोर्चा के संरक्षक एवं सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और केंद्र सरकार को उन्हें अतिशीघ्र  मान लेना चाहिए और तीनों का काले कानून  तुरंत वापस ले लेना चाहिए अन्नदाता की आवाज  भगवान की आवाज होती है  ।इस अवसर पर सुभाष युवा मोर्चा संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा की लोकतंत्र में जनता की सरकार होती है जबकि वर्तमान सरकार  जनता की आवाज को दबाने में लगी हुई है यह काले कानून मोदी सरकार अपने कुछ उद्योगपतियों को खुश करने के लिए लाई है इस सरकार को तुरंत यह कानून वापस लेने चाहिए और किसान हित में जनता हित में कार्य करना चाहिए ।किसानों के बीच अपनी बात रखते हुए एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा होदिया ने कहा इन कानूनों में एक भी ऐसी नई बात नहीं है जिससे किसानों को लाभ होता हो इस बिल से कालाबाजारी बढ़ेगी आम आदमी की रोटी पर भी संकट आ जाएगा केंद्र सरकार को अन्नदाता की मान मानते हुए तुरंत इन्हें वापस ले लेना चाहिए ।समर्थन देने वालों में मुख्य रूप से बीर सिंह त्यागी, अशोक श्रीवास्तव,सतेंद्र यादव, सिकंदर यादव ,मनोज कुमार शर्मा होदिया, राजीव गौतम, सुरेश यादव ,जसविंदर सिंह, उमेश दीक्षित ,सियाराम यादव, अशोक शर्मा, अजय श्रीवास्तव ,अभिनंदन तिवारी, विनोद अकेला, संजय पासवान, योगेश आनंद, गणेश दीक्षित, तेजस भारद्वाज ,मानव सिंह होदिया, कपिल भारद्वाज, राजीव शर्मा किशनगढ़ संदीप कुमार, दीपक शर्मा, अनिल सिन्हा ,अनिल मिश्रा ,राम गणेश,सुनील यादव। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ