-->

पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

फ्यूचर लाइन टाईम्स , राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।

मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना गांव चँधेड़ी निवासी राजबीर कश्यप ने पत्रकारों को बताया कि गांव में मदन पुत्र बारू के आवास पर शुक्रवार तथा शनिवार को पंचायत हुई। जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उन्होंने माफी मांग ली। लेकिन पंचों ने भरी पंचायत में महिला के पैर पकड़ने तथा सिर पर 5 जूते मारने की सजा सुनाई। पंचों का फरमान मानने पर ही फैसला कराए जाने को कहा है। राजबीर व उसके पुत्र नीतू का कहना है कि यदि पंचायत ने अपना फरमान वापस नहीं लिया, तो वह अपने मान-सम्मान को बचाने के लिए गांव से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। दरअसल मामला यह है कि बुढ़ाना के गांव चंधेड़ी में 7 जनवरी को राजबीर कश्यप व रोहित कश्यप पक्ष के बीच झगड़ा हो गया था। जिसमें रोहित कश्यप पक्ष की महिला को चोट लगी थी। रोहित पक्ष की सूचना पर पुलिस ने राजबीर पक्ष के 4 लोगों को पकड कर कोतवाली ले गई थी। जिन्हें ग्रामीण फैसला कराने की बात कहकर छुड़ा लाए थे। सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने इस सम्बंध में कहा कि ऐसी कोई सूचना अभी तक नही मिली है। यदि कोई सूचना आती है, तो जांच कराई जाएगी। यदि कोई लिखित तहरीर दे रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ