फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद : गाजियाबाद मे आज फिर सुबह घने कोहरे के साथ हुई. ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर चारों तरफ सिर्फ धुंध और कोहरा दिखाई दिया. आज सुबह सड़कोंपरइक्के-दुक्के वाहन दिखाई दिए. जो वाहन चल रहे थे वो भी लाइट जला कर बेहद कम स्पीड में रेंगते हुए नजर आ रहे थे ।। तस्वीरे ब्यान कर रही है किस तरह शहर ने घने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है । ये तस्वीरें ग़ाज़ियाबाद के सबसे ज्यादा बिजी रहने वाले पुराने बस अड्डे की है । जहाँ 30 मीटर की विजिबिलिटी भी नही है ।। जिसकी वजह से सुबह नोकरी पेशा लोगों को घर से निकलने और काम धंधे पर पहुँचने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।। वही सड़क पर कुछ लोग अलाव का सहारा ले रहे है तो कुछ चाय की चुस्की से ठण्ड दूर करने में लगे है ।। शहर ने आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर ओढ़ी है तो वही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है , जिसका कारण है पहाड़ी इलाके में हो रही जबरदस्त बर्फ़बारी जिसकी वजह से लगातार शीत लहर मैदानी इलाकों में चल रही है और उसकी वजह से तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है ।
0 टिप्पणियाँ