फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा, चिल्ला बोर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु का 44 वें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरने पर 11 किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। आज धरना स्थल पर लोहड़ी का पर्व मनाया गया । जिसमें लोहड़ी की आग में कृषि क़ानूनों की कापियों को भी स्वाह किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते है लेकिन किसान किसी भी क़ीमत पर पीछे हठने वाला नही है। सरकार की किसान विरोधी सभी चालों किसान समझ चुका है अब किसी भी झाँसे में आने वाले नहीं हैं। सभी प्रदेश 26 जनवरी को दिल्ली कूच के लिए तैयार रहो । मौक़े पर प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा केंद्र सरकार की हठधर्मी की वजह से जो पर्व हमे अपने घर पर मनाना चाहिये था अब वो रोड पर मनाने के लिए मजबूर हैं। केंद्र सरकार किसानों की समस्या को अनदेखा कर रही है उनकी समस्याओ को हल नही करना चाहती। जबकि सरकार को बड़ा दिल करके कृषि क़ानून वापिस ले लेने चाहिये अगर सरकार नही मानती है तो किसान भी 26 जनवरी की तैयारी मे लगा है और अब की बार किसान ट्रैक्टर के साथ पहुँचकर गणतंत्र की परेड मे शामिल होकर रहेगा व अपनी कला का प्रदर्शन भी करेगा और जब तक कृषि क़ानूनों को रद्द नहीं किया जाता जब तक आंदोलन को जारी रखेंगे ।
0 टिप्पणियाँ