-->

संदेश द्वारा गांव कंदौला में कटाई सिलाई केंद्र का शुभारंभ क्या गया

 हापुड़ :-मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

हापुड़ :- धौलाना डाबर इण्डिया लि0 की सहयोगी संस्था संदेश द्वारा  महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए गांव कंदौला में कटाई सिलाई केंद्र स्थापित किया गया।जिसका विधिवत शुभारंभ ग्राम प्रधान जी एस राणा

 व संदेश के प्रबन्धक सुशील कुमार द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस प्रशिक्षण केंद्र में 27 महिला व नवयुवतियों ने नामांकन कराया है।इस प्रशिक्षण की अवधि 6 माह की होती हैं।संदेश संस्था के प्रबन्धक सुशील कुमार ने बताया कि जब घर की नारी सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार व देश मजबूत होता हैं। संस्था द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत संदेश नारी शक्ति केंद्र क्षेत्र के अन्य गांवों में भी चलाये जा रहे है।संस्था के माध्यम से अबतक 5600 महिलाओं व नवयुवतियों को प्रशिक्षण देकर स्वाबलम्बी व आत्मनिर्भर बनाया गया है।
ग्राम प्रधान जीएस राणा ने संदेश संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने पूर्व में भी हमारे पंचायत के गांव मुबारिकपुर बदरखा में 59 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण मे सहयोग करके गांव को खुले में शौच मुक्त किया है साथ ही विधालयो में डेस्क बेंच,बाला पेंटिग,छत के पंखे व वृक्षारोपण कराया तथा गांव में कोविड 19 के समय में मास्क व सेनिटाइज साबुन का वितरण व 15 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी हैं। इस कार्य के लिये हम संस्था को धन्यवाद करते हैं।तथा भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की उम्मीद करते हैं।इस अवसर पर संस्था के मुख्य प्रशिक्षक जसवंत सिंह, संजीव भारद्वाज, रामकुमार सिंह,वीर सिंह, कुलदीप सिंह,योगेश,अंजलि,प्रिया आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ