फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।
गाजियाबाद : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गाजियाबाद डॉ अमृता सिंह ने जनपद के समस्त विद्यालय/मदरसों के प्रधानाध्यापकों/प्रबंधकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 समाप्त हो चुकी है, जबकि शिक्षण संस्थाओं के द्वारा सत्यापन उपरांत आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है परंतु अधिकतर विद्यालयों/मदरसों ने अपनी लॉगिन आई0डी0 से ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित नहीं किया है, न ही आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कराई है।
उन्होंने जनपद के समस्त विद्यालय/मदरसों के प्रधानाध्यापकों/प्रबंधकों का आह्वान करते हुए कहा कि संस्था के लॉगिन पर ऑनलाइन प्राप्त पात्र आवेदन पत्रों को सत्यापन उपरांत अग्रसारित कर आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी संलग्नकों सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद विकास भवन में जमा करायें ताकि किसी भी पात्र छात्र-छात्रा का डाटा शिक्षण संस्था के लॉगिन पर अग्रसारित करने के लिए अवशेष न रहें।
0 टिप्पणियाँ