फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा : किसान अधिकार युवा रोजगार के आंदोलन के आह्वान पर किसान संगठनों और गांवों की संघर्ष समितियों के बैनर तले नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ सभी किसानों और भूमि हीनो को दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान महापड़ाव के चौथे दिन भी बड़ी संख्या महिला और पुरुष किसान मौजूद रहे। नेता सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जयंती के शुभ अवसर पर धरना स्थल पर भी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाकर उस पर माल्यार्पण किया गया और लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन कर अपने अधिकार लेने का संकल्प लिया गया।
DMIC से प्रभावित सभी किसानों की मांगों के समर्थन में आज राष्ट्रीय देहात मोर्चा के मनवीर भाटी और भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के विकास गुर्जर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर समर्थन दिया।
किसानों के सर्व सम्मति से फैसला लिया कि प्राधिकरण द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित गांवों में सभी गांवों के लोग जन जागरण कर आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ेंगे।कल ग्राम चिटहैरा और कठहैरा में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ