-->

किसानों की महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता का ऐलान

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद:- गाजियाबाद यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को आज 43 वां दिन है वही आज दिनांक 7 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता ने कहा  10 जनवरी को यूपी गेट पर की जाएगी महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि लगातार सिंधु बॉर्डर ,पलवल  मे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा आंदोलन चल रहा हैं अब यह आंदोलन और तेजी के साथ गाजियाबाद के यूपी गेट से आरंभ हो गया है  सरकार जब तक किसानों के हित में कानून नहीं लाती और उनकी दुर्दशा को सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाती तब तक भारतीय किसान यूनियन अंबावता अपना आंदोलन जारी रखेगी चाहे सरकार कितने भी हम पर अत्याचार करले इस निरंकुश सरकार को हमारी मांग माननी ही पड़ेगी नहीं तो हमारा संगठन पूरे देश में करो या मरो की अवस्था तक अपना आंदोलन जारी रखेगी आज इस मौके पर पूर्व सांसद वर्तमान विधायक किसान नेता चौधरी अवतार सिंह भडाना ने कहा भारतीय किसान यूनियन अंबावता का तहे दिल से शुक्रियादा करता हूं और तन-मन-धन से किसानों की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब तक सरकार किसानों के हित को देखते हुए कृषि कानूनों में  जरूरी संशोधन नहीं करती तब तक पूरे देश के किसान अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा अच्छा होता कि सरकार कृषि विशेषज्ञों के द्वारा तीनों कानूनों के जमीनी स्तर पर असर की समीक्षा करवाती और विशेषज्ञों के द्वारा अनुशंसा के आधार पर किसान नेताओं के  साथ विचार विमर्श करके जरुरी संशोधन करती आज किसानों की हालात पूरे देश में बदतर है खून पसीने की मेहनत के बावजूद किसान अपने परिवार के लिए आवश्यक जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहा है।

 देश के किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है ऐसे वक्त में सभी किसान संगठनों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अपनी जायज आवाज को बुलंद करना चाहिए। इसी परिप्रेक्ष्य में हमारा संगठन हरियाणा और पंजाब से आए हुए किसानों का और पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को राजनीति छोड़ कर एक टेबल पर आने का आवाहन करता है वही इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नगर, प्रवीण अंबावता, अजब सिंह अंबावता, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा,  जिला अध्यक्ष पलवल नीटू चौहान, गाजियाबाद  जिला अध्यक्ष अमित कसाना ,बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू आधाना, गौतम बुधनगर जिला अध्यक्ष उधम नागर, चौधरी नरेंद्र नेता जी, नरेंद्र भाटी, जितेंद्र कसाना ,नवीन कसाना, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चित्र वर्मा ,पूजा वर्मा , अमित गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ