फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेन्द्र सैन संवाददाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद : गाजियाबाद वार्ड 27 भाजपा पार्षद ललित कश्यप ने लगाए निगम कॉन्टैक्टर पर आरोप उन्होंने कहा कि वेब कंपनी जिसको निगम में सीवर सफाई करने का ठेका दिया गया है कंपनी उस कार्य को नही कर रही है पार्षद का कहना है कि मेने नगर निगम कार्यालय में हरिओम को सुबह फोन पर जानकारी दी कि शांतिनगर में सीवर जाम पड़ा है कृपया आप सीवर साफ करने के लिए एक मशीन भेज दीजिए लेकिन मशीन दोपहर बाद करीब 2:30 पर आई मसीन पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लोगो से सीवर लाइन साफ करने के लिए पैसे मांगे गए जब इस कि सूचना मुझे मिली तो मेने तुरंत निगम में फोन कर हरिओम से फोन पर बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जो कर्मचारी पैसे मांग रहे है उन पर कार्यवाही कर कल उनको निकाल दिया जाएगा। पार्षद ने वेब कंपनी की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारियों की वजह से निगम व भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब हो रही है ऐसे व्यक्तियों की वजह से जनता में योगी सरकार के प्रति गलत मैसेज जा रहा हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम के जोनों में वेब कंपनी को ठेका दिया गया है लेकिन इस कंपनी का कर्मचारी स्टाप निगम के कमरे में सिर्फ कुर्सी पर बैठने का काम करता है जिसका बिल भी निगम पेड़ करता है वेब कंपनी निगम को चुना लगाने के लिए नगर निगम के कार्यालय में बैठी हुई है इस कंपनी को जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र में उतपन्न हो रही समस्याओं से कुछ फर्क नही पड़ता ये कंपनी नगर निगम की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही है पार्षद का का कहना है कि ऐसी कंपनियां जो अपने कार्य को ईमानदारी से नही कर रही है उन तमाम कंपनियों का ठेका तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ