हापुड़ :-गौरव तेवतिया
हापुड़:-आज पिलखुवा देहात मोहल्ला गढी वीआईपी सकूल के पास आम आदमी पार्टी की मीटिंग हुई जिसमें नये सदस्य को पार्टी की सदस्यता टोपी पहनाकर ग्रहण कराई गई । जटपुरा गढ़ी व मीरापुर गांवो से सेकंडों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता व धोलाना विधानसभा प्रभारी सी.एम .चौहान ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश मैं भी बिजली माफ की जाएगी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा दी जाएगी बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीरथ यात्रा दी जाएगी अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल बनाए जाएंगे वह तमाम सुविधाएं जो दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार दे रही है वह सभी उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लागू रहेंगी यहां पर भी लोग बिजली के बिलों से जो परेशान हैं फिर परेशान नहीं होना पड़ेगा अच्छे इलाज के लिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा अच्छे स्कूलों में फ्री शिक्षा दी जाएगी आने वाले चाहे जिला पंचायत के चुनाव हों या फिर 2022 का विधानसभा चुनाव हो आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाने के बाद में वह तमाम सुविधाएं जो दिल्ली की आम जनता को मिल रही है वह उत्तर प्रदेश में भी मिलेगी। आज की बैठक में ईदु ख़ान राधेश्याम सैनी विनोद सैनी राजीव शर्मा जी के नेतृत्व में राजू सैनी चांद कश्यप रिंकू कश्यप बिट्टू प्रजापति सोनू शर्मा मोहसिन खान राजकिशोर तोमर शकील भाई संदीप शर्मा मोमिन सेक्सी रिंकू प्रजापति राज किशोर सैनी विनोद चौधरी विपिन चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं को टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल किया गया।
0 टिप्पणियाँ