फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।
गाजियाबाद : गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व मे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा द्वारा आईसीआई बैंक के सहयोग से हैंड होल्ड केस लेस मशीन के द्वारा टैक्स जमा करने का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से अपना हाउस टैक्स जमा करने का कैशलेस का लाभ जनता को मिलेगा। दिनांक 30 जनवरी 2021 को गाजियाबाद नगर निगम के मुख्यालय में माननीय महापौर आशा शर्मा जी द्वारा सिटी जॉन के तीन हाउस टैक्स मशीन द्वारा जमा किए गए कैशलेस हाउस टैक्स जमा करने की मशीन डायरेक्ट संपत्ति कर के सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड की गई है जिसकी ऑनलाइन रसीद प्राप्त होते ही मुख्य लेजर में स्वयं ही पोस्टिंग हो जाएगी। मौके पर नगर निगम के कार्यवाहक नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा, जोनल प्रभारी मोहन नगर एसके गौतम, जोनल प्रभारी सुनील कुमार राय , जोनल प्रभारी हरिकिशन गुप्ता, प्रभारी विजय नगर जोन बनारसीदास,जोनल प्रभारी सिटी जोन गजेंद्र कुमार तथा आईसीआई सीआई बैंक के प्रतिनिधि प्रियारंजन नायक, यूनिका शर्मा, ब्रह्म तिवारी, शिवेश व अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ