फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेन्द्र सैन संवाददाता गाजियाबाद।
गाजियाबाद : गाजियाबाद भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा एक पंचायत सभा का आयोजन विजय नगर क्षेत्र की सैन विहार कालोनी में केशव चौधरी प्रदेश सचिव किसान यूनियन के नेतृत्व में उनके आवास पर किया जिसमें आने वाली 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर चर्चा हुई इसी दौरान पंचायत के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम स्पेक्टर को दिया मौके पर केशव चौधरी ने कहा कि जब देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे है। जिसमे 60 से अधिक आंदोलन कारी किसान भाइयो की म्रत्यु भी हो चुकी है लेकिन भारत सरकार देश के अन्नदाता किसानों की बात मानने को तैयार नही है वर्तमान सरकार तानाशाही सरकार है सरकार अन्नदाता की बात क्यो नही मान रही है जिन किसानों ने चुनावो के दौरान तमाम राजनीतिक दलों को नकारते हुए भाजपा को वोट दिया था आज उन्ही किसानों की आवाज सरकार के कानों तक नही पहुँच पा रही है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती हैं तो 26 जनवरी को हम सब दिल्ली के लिए कूच करने पर मजबूर होंगे। इसी दौरान गौरव यादव युवा प्रदेश मंत्री ने भी अपने विचारों में कहा कि सरकार को किसान विरोधी ये तीनों कृषि बिल वापिस लेकर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती तब तक हम घर वापस नहीं जायेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप सेयोगेश शर्मा युवा जिला अध्यक्ष सहित अनेक किसान यूनियन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ