फ्यूचर लाइन टाईम्स , सौरभ शर्मा संवाददाता गोतम बुद्ध नगर ।
दादरी : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा का एक 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी (एडवोकेट) के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं व शहर की माँगो को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से मिला और उन्हें फेडरेशन के माध्यम से एक 7 सूत्रीय पत्र सौपा गया । जिसके साथ विभिन्न आर०डब्ल्यू०ऐज़ की भिन्न भिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। फेडरेशन ने सेक्टरों में पार्को का ठीक प्रकार से रखरखाव न होना,पेड़ो का अवैध कटान, नए सेक्टरों में बारात घर व मार्किट का निर्माण, ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का निर्माण,गंगाजल परियोजना को तेजी से पूर्ण कराए जाना, सोसाइटीयो में आर०डब्ल्यू०ए व ए०ओ के गठन के पश्चात भी प्राधिकरण द्वारा फ्लेट ट्रांसफर के समय बिल्डर के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग, सेक्टर 02, 03 आदि में 13 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं का न होना, बिल्डर द्वारा सेक्टरों में पार्किंग का प्रयोग न करना,दिशा सूचक बोर्डो का खस्ताहाल होना आदि ।
विषयो को अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखा गया मोके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया और जल्द सेक्टर 2,3 ओमिक्रोन आदि में दौरे का निर्देश भी दिया,और कहा कि उद्यान विभाग एक विशेष अभियान चलाकर सेक्टरों की समस्याओं को हल करेंगे फेडरेशन ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय से एक माँग की है कि वह समस्त अधिकारियों के साथ फेडरेशन से एक बैठक करे । उन्होंने जल्द बैठक का आश्वासन दिया कि जल्द बैठक की जाएगी। मौके पर अरविंद भाटी, तेज सिंह नागर, धर्मवीर नागर ,डॉ राकेश चपराना, ऋषिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ