फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा, चिल्ला बोर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु का 45वे दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरने पर 11 किसानों का क्रमिक अनशन जारी है।
नोएडा : आज धरना स्थल पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि क़ानून की वापसी की शुद्धि बुद्धी के लिए कार्यकर्ताओं ने हवन किया व खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया । मौक़े पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा जिन अन्नदाताओं ने अपनी आमदनी दुगनी होने के भरोसे केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई आज वो किसान ही सरकार की हटधर्मी के चलते आज कड़कड़ाती ठण्ड और बारिश में अपना घर बार व बच्चों को छोड़कर सड़क पर पड़ा हुआ है। जिसने क़रीब सत्तर किसान शहीद हो चुके हैं। किसानों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाने का कार्य किया जा रहा है। जितना आन्दोलन लम्बा चलेगा उतना ही जनता का सरकार से विश्वास उठता जा रहा है जिसका हिसाब किताब देश का किसान समय आने पर सरकार से ज़रूर लेगा।
हवन करते हुए नोएडा महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा यह हवन सरकार की शुद्धि बुद्धी के लिए किया जा रहा है जिसे पूरे देश का किसान देख रहा है और इसके बाद भी शुद्धि बुद्धी नहीं आती है तो किसान भी सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है। किसान 26 जनवरी को ट्रेक्टरों के साथ कूच करेंगे।
0 टिप्पणियाँ