-->

धरने पर 11 किसानों का क्रमिक अनशन जारी है।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 

चिल्ला बोर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु का 43वें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरने पर 11 किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। 

नोएडा :  धरना स्थल पर आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर चर्चा की गयी। इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को किसानों की समस्या को समय पर समाधान न करने पर फटकार लगायी है और चार सदस्यीय कमेटी का गठन  किया है जिसका किसानों ने उसका स्वागत किया है और तय किया है कि जब तक कमेटी किसानों की समस्या सुनकर कृषि क़ानूनों को पुरी तरह समाप्त नहीं किया जाता जब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज धरने में कालू महाशय शोरखा,मस्तराम महाशय, बलराज बैसोया, जयबीर ठाकुर जैसे नामी कलाकारों द्वारा रगनियों का रंगारंग कार्यक्रम हुआ सुबह 11 बजे से ही किसान नहा धोकर इकट्ठे होकर  तैयार हो गए शाम तक रागनी का कार्यक्रम आनंद लिया और शाम को छः बजे एटा से आये सत्रह वर्षीय बाल किसान नेता रामाअवतार बघेल का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कलाकारों ने हैप्पी बर्थ का संगीत बजाया जिस सभी ने डांस किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ