-->

राकेश टिकैत के आरोपों पर बोले बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : दिनांक जनवरी 28 को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 64 वां दिन था। कल ऐसा लगने लगा था कि आंदोलन खत्म हो जायेगा । लेकिन तभी राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक नंद किशोर गुज्जर और सुनील शर्मा आंदोलन स्थल पर अपने समर्थकों कर साथ आये और किसानों के साथ बदसलूकी और खदेड़ने की बात कह साजिश रची। हमसे बात करते हुए नंद किशोर गुज्जर ने कहा कि वो गाजीपुर बॉर्डर पर कल गए ही नही थे। किसान आंदोलन के नाम पर जो कुछ 26 जनवरी को हुआ देश की अस्मिता को रोकने का काम था । मैं मांग करता हु की मेरीी फौन की लोकेशन और सीसीटीवी खगांले जाए अगर मैं वाह मिलता हु तो न सिर्फ विधानसभा से इस्तिफा दे दूंगा बल्कि सक्रिय राजनीति से भी सन्यास ले लूंगा।राकेश टिकैत के आरोप से वो हैरान है । राकेश टिकैत के लिए कहा कि वो झूठे आरोप लगा रहे हैं । पूरे मामले की जांच की मांग उन्होंने कही उनका कहना है वो उस जगह के 10 किलोमीटर के दायरे में कल नही गये । और जो आरोप लगाए गए वो अगर सच साबित हो तो वो जेल जाने और राजनीति से सन्यास लेने को तैयार हैं ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ