फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा, कृषि क़ानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु का 54वे दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरने में लगातार 11 किसान क्रमिक अनशन रह रहे हैं। रोज़ाना की तरह सूबेदार रामनाथ सिंह ने परेड का रिहर्सल व आंसू गैस के गोले व पानी की बौछार से बचने के उपाय बताये। धरना स्थल पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई । धरना स्थल पर भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी व भारतीय किसान संगठन से परविन्द्र यादव सैकड़ों साथियों समर्थन देने साथियों सहित पहुँचे ।26 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जो किसान व देश से प्यार करते हैं वो सब हमारे साथ है सरकार किसानों की आवाज़ को दबाने का काम कर रही हैं हमारे कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है लेकिन हम व हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं पूरे देश के कार्यकर्ताओं को चिल्ला बोर्डर पर ट्रैक्टर के साथ भैंसा बुग्गीयों को भी लाने के लिए कहा है अगर पुलिस हमारे ट्रैक्टर रोकती है तो हम अपने जानवर व अपनी सवारी भैंसा बुग्गी से भी परेड करेंगे ।धरना स्थल पर 26 जनवरी की तैयारी को लेकर ट्रैक्टर व भैंसा बुग्गी भी पहुँचने शुरू हो गये हैं ।
0 टिप्पणियाँ