-->

योगी आदित्यनाथ से मांग की जल्द ही निकिता के नाम पैतृक गाँव मूर्ति स्थापित करने की बात कही

गौरव सिंह तेवतिया 

 हापुड़:-हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की दो युवकों ने की थी हत्या,निकिता तोमर के पैतृक गाँव रघुनाथपुर में आज करणी सेना ने श्रधांजलि देकर निजामपुर भटियाना मार्ग का नाम बदलकर वीरांगना निकिता तोमर मार्ग उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की जल्द ही निकिता के नाम पैतृक गाँव मूर्ति स्थापित करने की बात कहीहापुड़ हरियाणा के बल्लभगढ़ फरीदाबाद में चर्चित हुआ। निकेतन तोमर हत्याकांड मृतक बालिका निकेता तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शेखर चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें याद किया गया उन्होंने कहा निकेता तोमर जैसी बालिका सौभाग्य से जन्म लेती हैजिसने अपनी जान देना उचित समझा लेकिन धर्म से समझौता नहीं किया ऐसे पापियों को कैसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए इस मौके पर भाजपा हापुड़ भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा भी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि निजामपुर भटियाना मार्ग का नामकरण वीरांगना निकेतन मार्ग रखवाया जाएगा जिसमें वह जल्द माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जल्द वार्ता करेंगें। इस मौके पर भाजपा एवं करणी सेना के कार्यकर्ता ने उन्हें याद किया, जहां पर निकेता तोमर के भाई नवीन तोमर, समाजसेवी  भूपेंद्र तोमर  जिन्होंने बहन निकिता तोमर  के लिए  वीरांगना निकिता मार्ग नाम रखने का कार्य किया है ,अनिरुद्ध राघव अनिरुद्ध कस्तला नवीन तोमर, अरविंद गौड़ अंकित तोमर बड़ौदा राहुल तोमर, शिवराज तोमर आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ