-->

खलिलाबाद रेलवे जीआरपीएफ चौकी प्रभारी के द्वारा बडी कामयाबी हासिल किया गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स, संत कबीर नगर रामा नन्द तिवारी की रिपोर्ट। 

खलीलाबाद जीआरपीएस चौकी प्रभारी के द्वारा धांधली ई टिकट बेचने वाले को किया गया गिरफ्तार

जिले मे दिलीप कुमार सराहनीय कार्य व जनता के लिए जो सुबिधा प्रदान किया जाता है वह बताना भी कम है रेलवे स्टेशन पर भीडभाड ना होना स्टेशनो पर अपने टीम के द्वारा जनता के सफाई का देखरेख करना आनेजाने वालो यात्रियों के लिए सहायता करना यह सब कार्य पुरी टीम करती रहती है। 

इसी बीच खबर मिला की ई टिकट की जिले मे धाधली चल रहा है और इस धाधली को टीम के द्वारा पकडऩे मे सफल हुई खलिलाबाद जीआरपीएफ टीम। रेसुब पोस्ट बस्ती के उनि दिलीप कुमार साथ स्टाफ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुखलिसपुर रोड में स्थित आकाश कंप्यूटर के संचालक संतोष कुमार यादव पुत्र सुक्खू निवासी मोहल्ला गोरखल मुखलिसपुर रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर उम्र 42 वर्ष को रेलवे आरक्षित ई टिकट को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर व्यक्तिगत आईडी एवं एजेंट आईडी से टिकट बना कर ग्राहकों को टिकट पर अंकित मूल्य से 500 से ₹1000 तक लेकर बेचने एवं रेलवे आरक्षित टिकटों की दलाली में संलिप्त पाकर बजरिये फर्द समय 13:15 बजे अंतर्गत धारा 143 हिरासत आरपीएफ लेकर मौके की कार्यवाही पूर्ण की गई अभियुक्त के कब्जे से कुल 63 अदद ई टिकट मूल्य 2,25,112/- रुपए जिसमें से 03 ई - टिकट पर यात्रा शेष मूल्य 5,280 / रुपए बरामद किया गया इसके अतिरिक्त दो अदर लैपटॉप एवं प्रिंटर दो मोबाइल एक डायरी तथा नगद ₹14,500 रुपया बरामद हुआ अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट बस्ती पर  मु0अ0स0  24 / 21 अंतर्गत धारा रेल अधिनियम 143 सरकार बनाम संतोष कुमार यादव दिनांक 15/01/ 2021 पंजीकृत किया गया मामले की जांच उ0 नि0 सुनील कुमार कसाना द्वारा किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ