-->

ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गांव में किसानों ने नए कानून के लाभ के लिए भरी हुंकार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

दादरी : दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं ग्रेटर नोएडा के सुनियोजित विकास के हेतु अन्य परियोजनाओं के लिए 1 जनवरी 2014 के बाद सीधे बैनमों अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीनें लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं प्रत्येक बालिग बच्चे को रोजगार तथा गांवों का विकास किए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गांव में किसान- पंचायत का आयोजन किया गया। साथ ही प्रभावित गांवों चिटहैरा, कटहैरा, पल्ला- पाली एवं बोडकी आदि दर्जन भर गांवो में होने वाले डोर टू डोर जन- जागरण अभियान की शुरुआत की। आंदोलन के सदस्य किसान नेता सुनील फ़ौजी ने बताया कि 15 जनवरी को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में जिला प्रशासन और डीएमआईसी के अधिकारियों के साथ होने वाली वार्ता में मजबूती से किसान अपना पक्ष रखेंगे।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर सुनील फौजी एडवोकेट, मनीष भाटी बी.डी.सी., इन्द्र प्रधान पल्ला, कैप्टन बिजेंद्र भाटी, बाबा बाबू राम पटेल, लीलू नेता जी, श्यामी नंबरदार, रण सिंह भाटी, विनय भाटी, जगत सिंह पाली, संजय बोड़ाकी, कृष्णपाल, राजू भाटी, बिरम भाटी, अजीत, राजवीर मास्टर जी, फतह भाटी , देवेन्द्र भोगपुर, सुरेन्द्र नागर इकला, सोनू प्रधान, धीरज भाटी दतावली, हेम सिंह एडवोकेट, जीतू चैंपियन, प्रथ्वी सिंह, रामकुमार, धर्मपाल, हेतराम भाटी, नरेंद्र पांचाल सहित काफी संख्या में किसानों ने पंचायत तथा जन- जागरण अभियान में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ