-->

बिलासपुर नगर पंचायत कर्मचारी का उगाही का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप

  गौतम बुध नगर ग्रेटर नोएडा बिलासपुर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

बिलासपुर : जैसा कि विगत है कि बिलासपुर कस्बे में काफी वर्षो से सप्ताहिक शनि बाजार  लगता है जिसे करीब 400 छोटे बड़े दुकानदार अपना सामान बेचते है ।वही इस बाजार में आने वाले दुकानदार व स्थानीय लोगो ने  अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए बताया कि काफी दिनों से कुछ दबंग लोगो से साँठ गाँठ कर नगर पंचायत के कर्मी खुले आम उगाही करते है जिसकी शिकायत स्थानीय लोग व दुकानदारो ने जिले के आला अधिकारियों से लेकर प्रदेश के मुखिया से शिकायत कर अवैध उगाही बन्द करने की गुहार लगाते हुए प्रकरण में लिप्त नगर पंचायत के कर्मचारी  आदि के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग की। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बिलासपुर कार्यालय  में वर्तमान में टीसी के पद पर कार्यरत की सोशलमीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रही  है जिसने कर्मचारी कह रहे है कि अरे यार हमारे कर्मचारी  उगाह रहे  है वो देते रहो...….. हम तो  उगाही लेंगे उनसे..........।हमारे कर्मचारी शनि बाजार में उगाही कर रहे पर दुकान से.....…....प्रत्येक दुकान से  अवैध उगाही करने की बात  की गई।वहीअवैध उगाही का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।बता दे कि कर्मचारी 2007 में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति हुई ।कस्बे के लोगो बताते है कि आज तक जनाब ने सड़को पर कभी भी  झाड़ू  व साफ सफाई का कार्य नहीं करता देखा है। घर से कार में अधिकारी की तरह आते है  और शाम  तक कार्यालय परिसर में बैठकर चले  जाते है आज तक इस कर्मचारी के खिलाफ किसी अधिकारी ने कोई एक्शन नही लिया है। दबंग कर्मी के हौसले इतने बुलन्द है कि  ना योगी सरकार के आदेश का कोई डर है ना ही अधिकारियों का।  अब तक कर्मी के खिलाफ क्यो नही लिया गया कोई भी एक्शन ये सवाल लोगो की जुबान पर बना रहता है।अब ये देखना होगा कि सोशलमीडिया पर उगाही की हो रही ऑडियो में कोई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ