-->

किसानों ने धरना स्थल चिल्ला बार्डर पर किया कुश्ती का आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा : कृषि क़ानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु का इकतालीस वें दिन धरना जरी रहा।  धरना स्थल चिल्ला बार्डर पर कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें समर्थन देने पहुँचे किसान एकता संघ के युवा ज़िलाध्यक्ष अमित पहलवान के नेतृत्व में कई दर्जन पहलवानों ने धरना स्थल पर 26 जनवरी की दिल्ली जनपथ जाने की तैयारी में पुश अप, दंड बैठक व कुश्ती लड़ ज़ोर आज़माइश की और अपनी कला का प्रदर्शन किया और संकल्प लिया कि भारी संख्या में पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व दूर दराज  के पहलवान 26 जनवरी को दिल्ली जनपथ पहुँच कर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अब लड़ाई आर पार की होगी किसान किसी क़ीमत पर पीछे हटने वाला नहीं है ।सभी राज्यों में कार्यकर्ताओं को 26 जनवरी को दिल्ली पहुँचने की तैयारी के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। सभी जगह कार्यकर्ता कृषि क़ानूनों से नुक़सान की किसानों को जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैंऔर 16 जनवरी से विभिन्न माध्यमों से किसान भारी संख्या में चिल्ला बोर्डर पहुँचना शुरू कर देंगे और 26 जनवरी हो दिल्ली के लिए कूच करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ