फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानु का केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चिल्ला बोर्डर 58 दिन अनिश्चित कालीन धरना चला। जब पंजाब व हरियाणा का किसान दिल्ली कूच पर ठण्ड के मौसम में पानी की बौछारों, आँसु गैस के गोले व लाठीयों से पिट रहा था तो भाकियु भानु ने इसका पुरज़ोर विरोध किया और दिल्ली कूच करते हुए 58 दिन तक अनिश्चित कालीन धरना दिया।
लेकिन 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की आड़ में देश तिरंगे के छेड़ छाड़,लालक़िले पर दूसरा झण्डा लगाना, अपने ही पुलिस के जवनों के बेरहमी से पिटाई करना व हिंसा करना , इसे किसी भी क़ीमत बरदास्त नहीं किया जा सकता। भाकियू भानु इस कृत्य की घोर निंदा करती है और माँग करती है कि निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। और फ़िलहाल धरने को स्थगित किया जाता है।
भाकियू भानु किसानों की सभी माँगों को लेकर अपने दम पर अलग से हमेशा देश के किसानों की लड़ती रहेगी। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रेस कोंफ़्रेंस कर यह घोषणा की।उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, उपाध्यक्ष अजबसिंह कसाना, महासचिव मास्टर मनोज नागर,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रतापसिंह, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, धीरेंद्र प्रताप, लाटसाहब लोहिया, ज़िलाध्यक्ष राजीव नागर, योगेश चौरौली, सुभाष भाटी, महकार नागर, राजकुमार नागर, अरूण चौधरी,प्रेमसिंह भाटी, रवि खारी, कपिल भाटी, अनिल बैसोया आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ