फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद से संवाददाता राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट।
गाजियाबाद : गाजियाबाद में आज बहु प्रतिक्षित कोरोना बैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया। गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने यशोदा अस्पताल में इसका जायजा लिया । यशोदा अस्पताल में आज 50 लोगों को वैक्सीन के dry-run के लिए बुलाया गया है । इसमें सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को बिठाया गया। जिनको आज dry-run है लगाया जा रहा है उनको पहले ही मैसेज कर दिया गया था । उसके बाद जब वह यहां पहुंचे तो उनकी आईडी चेक की गई इसके बाद दो वैक्सीनेशन रूम में उनको वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही एक ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया है जिसमें वैक्सीन के साइड इफेक्ट ना हो यह देखा जाएगा यह है।
गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में आज कोरोना बेक्ससीन का ड्राई रन किया जा रहा है । इसमें 50 लोग आज बुलाया गया है । जिन 50 लोगों को dry-run के के लिए बुलाया गया है उनको पहले से ही इस बात की सूचना दे दी गई थी । यहां आने के बाद उनको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया उसके बाद उनकी आईडी चेक की गई और फिर उनको वेक्सीनेशन रूम में बेसीन दी गयी। गाजियाबाद के जिलाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने बताया कि जल्द ही बेक्ससीन आ रही है जिसको लेकर तैयारियां का जायजा लिया जा रहा है।
वहीं अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत कपूर ने बताया या वैक्सीन आने में ज्यादा देर नहीं है और हम इसी पर ट्राई कर रहे हैं कि जब वेक्सीन आ जाए तो किसी तरह की कमी ना रहे । अभी हमारे पास समय है जिससे हम अगर कोई कमी पाई जाती हैं तो उसको दूर कर सकें
0 टिप्पणियाँ