फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगजं ।
कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों व गंजडुण्डवारा में चल रहे कोविड टीकाकरण के ड्राई रन/माॅक ड्रिल का निरीक्षण किया और संबधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।जनपद में कोविड टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें किसी भी तरह की कोताही न रहने पाए, इसलिए रिहर्सल के तौर पर आज ड्राई रन किया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण सत्र आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोविड टीकाकरण पहली बार हो रहा है। तमाम बिंदुओं पर आधारित गतिविधियों को एक ही पोर्टल से संचालित किया जाना है। सरकार की मंशा है कि बड़े पैमाने पर होने वाले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की चूक बाकी न रहे। इस वजह से प्रदेश भर में ड्राई रन के नाम से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इस पूरी रिहर्सल में सिर्फ टीका नहीं लगाया जाएगा, बाकी सारे काम होंगे। टीकारकण के पूर्वाभ्यास तीन शहरी व तीन ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में किया जा रहा है, जिसमें संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा व कलावती अस्पताल में शामिल हैं।
डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश ने बताया कि प्रथम चरण में 5425 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर तीन कमरे होंगे। पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरे कक्ष में टीकाकरण के बाद 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। लाभार्थियों की सारी जानकारी टीकाकर्मी के पास पहले से होगी। सूची से लाभार्थी और उसकी आइडी का मिलान किया जाएगा। ड्राई रन के दौरान हैंड सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी क
0 टिप्पणियाँ