गौतम बुद्ध नगर. . मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर..दादरी तहसील के रूपवास गांव के तालाब की स्थिति 30 वर्ष से काफी बेहद बेकार हुई पड़ी थी तालाब का बहुत बुरा हाल था जिसमें कीड़े मकोड़े जहरीले सांप पनप रहे थे जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ने काफी प्रयासों से इस तालाब का संधि करण डीएम के आदेश एशियन फाउंडेशन कंपनी को कराया जिसमें डीएम के आदेश को मानते हुए ए सी एल की टीम ने और ग्रीन यात्रा ने रूपवास गांव के तालाब का दौरा किया जिसमें आज दिनांक 10 जनवरी 2021 गांव के जयपाल सिंह हवलदार से फावड़ा चला कर तालाब के सुंदरीकरण का शुभारंभ किया जिसमें लोगों को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गांव वासियों में काफी खुशी की लहर है क्योंकि गंदगी से भरा हुआ था तालाब अनेकों बार एप्लीकेशन और अखबार के माध्यम से भी काफी सहयोग मिला जिसको लेकर आज दिन रविवार को लेवर ने काम शुरू किया इस मौके पर जयपाल हालदार सुरेश प्रधान तहसील संयोजक जय वीर बलराज महेंद्र रामवीर तंवर फेशियल फाउंडेशन से अमित भाटी एचसीएल फाउंडेशन से अंकुश रतीराम किरण सतपाल डॉक्टर संजय फतेह सिंह मास्टर मुकेश रोहित राजीव मस्तराम अजीत प्रधान महेश गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ