-->

शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : सुभाष युवा मोर्चा द्वारा शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर किसान आंदोलन के दौरान विभिन्न कारणों से लगभग 60 किसानों को शहीद के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी 

सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों के विरोध में आंदोलनरत अन्नदाताओं में अब तक लगभग 60 अन्नदाता काल के गाल में समा चुके हैं के लिए ‘‘शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा’’ का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि अन्नदाता महीनों से हाड़ कपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे पड़ा है और निष्ठुर केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों की गोद में बैठकर मृतक किसानों की गिनती बढ़ाने के प्रयासों में लगी है। श्रद्धांजलि सभा में अन्नदाता को श्रद्धांजलि देते हुए जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द प्रजापति ने कहा कि लगता है आज भारत में लोकतांत्रिक सरकार नहीं तानाशाही सरकार चल रही है। श्रद्धांजलि सभा में संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’ ने कहा कि यह काले कानून किसानों के ही नहीं आम आदमी को भी प्रभावित करेंगे जो वस्तु बाजार में आज ₹10 की है वह इन कानूनों के लागू होने के बाद ₹30 की मिलेगी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसान विरोधी बिल को वापस लेना चाहिए और अन्नदाता के हित में कार्य करना चाहिए। ऐसा ना हो कि ‘‘तख्त बदल दिये, ताज बदल दिये, बड़े बड़ों के राज बदल गए’’।  इसके अतिरिक्त श्रद्धांजलि सभा को समाज सेविका  श्रीमती वंदना चौधरी कांग्रेस के त्रिलोक सेन ,आम आदमी पार्टी से तर्णिमा श्रीवास्तव , दीपक शर्मा चौधरी नरेंद्र सिंह, सुनील दत्त बसपा एवं समाजवादी पार्टी के उदयवीर यादव ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से  विनोद कुमार अकेला,बागिस शर्मा, संदीप कुमार, गोपाल सिंह, सुनील , अनिल सिन्हा, श्रीमति वन्दना चैधरी, सुजीत तिवारी, रामकुमार शर्मा, विनोद कुमार अकेला, सचिन कुमार, विनोद हितेषी, दीपक शर्मा, राजन त्यागी, राजीव शर्मा, किशन गर्ग, ओमप्रकाश भोला, उमेश दीक्षित, गणेश दीक्षित,  विकास कुमार, अनिल सिन्हा, सन्नी, राहुल यादव, अक्षय वर्मा हिमांशु अग्रवाल हर्षित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ