-->

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर कार्यक्रम आयोजित

 गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

गौतम बुध नगर  :-ग्रेटर नोएडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा स्कूल बालिकाओं ने हिस्सा लिया।राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बताते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं, महिलाओं में अपने अधिकार के प्रति 

जागरूकता लाना है। तथा एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे कि बालिकाएं अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को सामने ला सकें। अपने खिलाफ होने वाले हिंसाओं के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो सकें। बच्चों को अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए और उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी भी रखनी चाहिए ताकि उसे आवश्यकता पड़ने पर सरलता पूर्वक स्तेमाल किया जा सके।इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित डॉ कविता ने बताया कि सदियों से हमारे समाज में लड़कियों को जीवन के हर मामले में जेंडर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। चाहे वह शिक्षा का अधिकार हो अच्छा पोषण का मामला हो, कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य सुविधाएं हो या फिर सुरक्षा और सम्मान का ही मामला क्यों ना हो। बेहद कम उम्र में लड़कियों का बाल विवाह कर देने की प्रथा से ना सिर्फ उनका बचपन ही छीना जाता है, बल्कि एक तरह से उनके पूरे जीवन को ही मजाक बना दिया जाता है।डॉ एस के पांडेय ए. आर.ओ.ने बताया कि इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर लड़कियों के विकास को एक अभियान के रूप में मानकर भारत सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की है। कार्यक्रम में शामिल  कलीम अहमद बी.पी.एम ने लिंग परीक्षण रोकने के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख़बिर योजना के बारे में विस्तार से समझाया।इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने में श्री एस एस चौहान एच. ई. ओ.,  सुनील कुमार बी.सी.पी.एम., स्टाफ नर्सेज, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ