फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
ग्रेटर नोएडा : किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर तीन दिन से चल रहे किसान महापड़ाव में धरनारत किसान नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% का आरक्षण तय किए जाने तथा पूर्व में जमीने लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 64.7 परसेंट बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% प्लॉट दिए जाने सहित विभिन्न मांगों कर रहे हैं। किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर तथा स्थानीय विधायक एवं सांसद, राज्यसभा सांसद वह भी अपनी मांगे पूरी कराए जाने हेतु पत्र लिखा है।किसानों ने मांग की है की दिनांक 25 जनवरी जनपद में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित किसानों की वार्ता करा कर किसानों की मांगे पूरी कराई जाएं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान महापड़ाव को आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव एवं जेवर से पूर्व एमएलए प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नागर और कई सपा कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया, इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना ने अपने समर्थकों के साथ समर्थन दिया व मिहिर सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज वर्मा अपने समर्थकों के साथ समर्थन देने पहुँचे एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राजकुमार नागर अपने साथियों सहित समर्थन के लिए पहुंचे। धरना स्थल पर समर्थन देने के लिए उड़ीसा से अक्षय भाई बड़ी संख्या में किसानों को लेकर समर्थन देने के लिए पहुंचे और बाद में वो गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए।धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में किसान में महिलाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ