फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और डीएमआईसी कार्यालय के बाहर पिछले 1 सप्ताह से धरनारत किसानों ने आज धरना स्थल पर 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के पदाधिकारी तमिलनाडु से के.वी. राजकुमार, कर्नाटक से दयानन्द पाटिल और राजू एम. विराजन, गुजरात से विपिन चन्द्र पटेल, राजस्थान से दशरथ कुमार और बद्रीलाल बैरागी ने गांधी की विचार धारा और उनके द्वारा किए गए सत्याग्रह आंदोलनों पर अपने विचार रखे तथा तथा दिल्ली से मुंबई तक बन रहे डीएमआईसी कॉरिडोर से प्रभावित सभी 6 राज्यों के किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग सरकार से की।
ध्वजारोहण के बाद बाल कलाकार लक्की चिटहैरा ने तिरंगे की शान में देश भक्ति और किसान आंदोलन पर बने गीत प्रस्तुत किए।
इस दौरान मनीष भाटी बी डी सी, राजेश भाटी, जयवीर भाटी, सरदार भगत जी, पैरा कमांडो राजेन्द्र भाटी, जीतू चैंपियन, कुलदीप भाटी, श्यामी नंबरदार, जगत सिंह पाली, कृष्णपाल, सुदर्शन शर्मा, देवेन्द्र भोगपुर आदि सहित अनेकों किसान व महिलाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ