फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा, कृषि क़ानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु का 56 वें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरने में लगातार 11 किसान क्रमिक अनशन पर हैं। धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर के नेतृत्व में दिन भर 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली की तैयारी में मीटिंग चलती रही।
पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं व ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा रोकने की शिकायत लगातार मिलती रही भाकियू भानु के हज़ारों ट्रैक्टर व कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक लिया गया।
राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने बताया कि सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है। इमर्जेंसी जैसे हालत बन गए हैं। मथुरा से राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश ठेनुआ के नेतृत्व में क़रीब सेक्डडौ ट्रैक्टर लेकर आ रहे किसानों को मथुरा पुलिस प्रसाशन ने रास्ते में जबरन रोक दिया।जिससे कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाकियू भानु शांतिपूर्ण आंदोलन कर रही है लेकिन प्रसाशन दमनकारी नीति अपना कर उग्र आन्दोलन को उकसा रहा है। जो लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है।
भाकियू भानु कल सुबह 11 बजे धरना स्थल पर झण्डा फहराया जाएगा और 12 बजे शांतिपूर्ण ढंग से ट्रैक्टर रैली निकलेगी। ट्रैक्टर रैली का चिल्ला बोर्डर पार करके फ़्लाई ओवर पुल के नीचे से पहली बत्ती से दाँई तरफ़ क्राउन प्लाज़ा होटल होते हुए नहर के पुल से अशोक नगर होते हुए मैट्रो लाइन के साथ साथ नोएडा सेक्टर 1,2, 14,15 चौराहे से दाँई तरफ़ जाते हुए धरना स्थल पर पहुँचेगी। कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने के सख़्त निर्देश दिए गए हैं ।
0 टिप्पणियाँ