फ्यूचर लाइन टाईम्स,
नोएडा, कृषि क़ानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु का 52 वें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।
धरने में लगातार 11किसान क्रमिक अनशन रह रहे हैं व रोज़ाना की तरह 26 जनवरी की तैयारी में सूबेदार रामनाथ सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर के साथ परेड भी कराई गई।धरना स्थल पर मुज़फ़्फ़रनगर से अरविंद पंवार सहित कई पूर्व सैनिक पहुँच चुके हैं। धरना स्थल पर 26 जनवरी की तैयारी को लेकर ट्रैक्टर भी पहुँचने शुरू हो गये हैं ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों के प्रति ठीक नहीं है इसलिए किसानों की समस्याओं का हल नहीं करना चाहते। समय आने पर इसका हिसाब लेंगे। अगर सरकार कृषि क़ानून डेढ़ साल स्थगित करने की बात करती है,तो थोड़ी हिम्मत और किसान हित की पारदर्शिता दिखाकर रद्द करने की बात करें,तो किसान 26 जनवरी के कार्यक्रम को रद्द कर सकते है,नहीं तो 26 जनवरी की हमारी तैयारी चल रही हैं । किसानों को आमदनी दुगनी करने का भरोसा देकर सत्ता प्राप्त करके पूँजीपतियों के पक्ष में क़ानून बना कर सरकार पूरी तरह गला घोंटने का कार्य कर रही है। जिसे किसान क़तई बर्दाश्त नहीं करेगा। सिंघु बोर्डर पर किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष योगेशप्रताप सिंह शामिल हुए और तीनों कृषि क़ानूनों को पुरी तरह ही ख़त्म करने की अपनी राय दी। जिस पर सभी सदस्यों ने विचार मन्थन किया और कहा कि हमें पुलिस की परमिशन की ज़रूरत नहीं हमारी ट्रैक्टर रैली होगी और जो हमारी माँग है सरकार को कृषि क़ानून रद्द करने पड़ेंगे ।
26 जनवरी को भारी संख्या में किसान व ट्रैक्टरों सहित दिल्ली कूच करेंगे।
0 टिप्पणियाँ