-->

गौरव ने कैट परीक्षा तीसरी बार में 99.83 परसेंटाइल हासिल किये

 गाजियाबाद मनोज तोमर 

 गाजियाबाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जैसे टॉप बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट CAT के नतीजे शनिवार को घोषित हुए हैं अभय खंड 3 इंदिरापुरम मैं रहने वाले गौरव उत्तराखंड के मूल निवासी है गौरव कड़ाकोटी का परिणाम 99.83 % रहा है उनकी सफलता से स्वजनों में खुशी का माहौल है 

गौरव के पिता सेना से रिटायर होने के बाद से गौरव की पढ़ाई पर जोर देते रहे साथ में अपना बिजनेस को भी बढ़ाते रहे कारोबार को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए गौरव को टॉप बिजनेस इंस्टिट्यूट आईआईएम में दाखिले के बारे में सोचा गौरव ने कैट परीक्षा तीसरी बार में 99 पॉइंट 83 परसेंटाइल हासिल किया इससे पहले 2018 में 96 पॉइंट 81 व 2019 में 97 पॉइंट 31 हासिल किए लेकिन गौरव की कोशिश सौ परसेंट की थी भगवान की कृपा से वह अपनी मेहनत से यह लक्ष्य 99 पॉइंट 83 लाने में सफल रहे गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता वह शिक्षकों को दिया गौरव एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद से छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगे इससे पहले गौरव हाई स्कूल में 98% व इंटर की परीक्षा में 93% उसके बाद बीटेक मैं भी अच्छी रैंक हासिल किया अब गौरव का लक्ष्य टॉप आईआईएम मैं टॉप स्टूडेंट रहने का है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ