फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर।
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने दोहराया कि, भारतीय किसान भानु पूरे देश के किसानों के समर्थन में लड़ाई लड़ रही है, दिल्ली पुलिस द्वारा हरियाणा व पंजाब के किसानों पर हुए लाठी चार्ज , आँसु गैस पानी की बौछारों के विरोध में एक दिसम्बर को हम कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली जा रहे थे तो हमें दिल्ली पुलिस द्वारा हमें चिल्ला बोर्डर पर रोक लिया गया और आज तक यहीं बैठे हुए है व जब तक तक यहीं बैठे रहेंगे जब तक तीनों बिल वापस नहीं हो जाते और किसान आयोग का गठन नहीं हो जाता।
प्चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या का समाधान करने के बजाय हटधर्मी पर अड़ी हुई है और तारीख़ पर तारीख़ दे रही है आज किसानों ने भी स्थाई टेंट लगा कर बराबर पार्क में धनिया, पालक व मूली, शलजम की बुआई की। जिससे हम लोगों को ताज़ा शब्जी खाने को मिलती रहे।
0 टिप्पणियाँ