फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
दादरी : जन-आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव बलराज भाटी एडवोकेट बोडाकी की अनेक वर्षों की महन्त लाई रंग। बलराज भाटी एडवोकेट ग्राम- रामगढ के सभी किसानों के पक्ष में 6 वर्ष की लम्बी लडाई हाईकोर्ट इलाहाबाद व सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली व रेवन्यू बोर्ड लखनऊ लडने के बाद सन 2016 मे रामगढ गांव की चकबंदी क़ो निरस्त कराया गया था.परन्तु तहसील दादरी के अधिकारीयो ने असंल बिल्डर से साज करके रामगढ की हस्तलिखित खतोनी पर 2 हजार बीघा भूमि (कीमत लगभग 300 करोड )पर अपनी कम्पनियों का नाम फर्जी तरीक़े से दर्ज करा लिया था जिसको जिला प्रशासन से सघर्ष के बाद निरस्त करा दिया है व अब रामगढ की नई कम्प्यूटराईज्ड खतौनी फसली वर्ष 1424-1429 बनाई गई है जिसमे ग्राम रामगढ के किसानों के द्वारा असंल बिल्डर के पक्ष मे चकबंदी के प्रश्तावित नम्बर से किए गए बेनामो को निरस्त मानकर उनका दाखिल खारिज/निफाज वर्तमान खतोनी पर दर्ज नही किया गया है।
1 टिप्पणियाँ