फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी।
दादरी : एसडीएम दादरी खंडेलवाल के प्रति अधिवक्ताओं का रोष बढ़ता ही जा रहा है दिनांक 23.01.2 पूर्व प्रसारित एजेंडा के तहत बार एसोसिएशन दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर की एक आवश्यक मीटिंग बार रूम दादरी में अध्यक्ष राजपाल सिंह नागर एडवोकेट की अध्यक्षता मे हुई । जिसमें उपजिलाधिकारी दादरी अंकित खंडेलवाल की दोसपुर्ण कार्यशैली और हठधर्मिता के विषय में सभी सम्मानित अधिवक्ताओ ने समर्थन किया । जिसमे एक मत से यह तय हुआ कि उपजिलाधिकारी दादरी द्वारा कानून के विपरीत भूखण्डो के दा ० खा ० रोकने के निर्देशो को वापिस नहीं लिया गया है और ना ही इस संबंध में बार एसो ० दादरी के साथ कोई बैठक कर समाधान निकालने की कोशिश अभी तक की है । इससे क्षुब्ध होकर बार एसो ० दादरी उच्चाधिकारियो एंव शासन प्रशासन से उनके हठधर्मी रवैया एंव अधिनियम एक्ट के विपरीत दिये गये निर्देशो से अवगत करायेगी तथा अपने आंदोलन को तेज करते हुए तहसील प्रांगण मे मौन जुलूस निकाला गया तथा दिनांक 25/1/2021 को भी मौन जुलूस व प्रदर्शन जारी रहेगा तथा समाधान न होने की दशा मे सब रजिस्ट्रार कार्यालय दादरी को दिनांक 27/01/2021 व 28/01/2021 को बंद कराये जाने का निर्णय लिया गया । दादरी सब रजिस्ट्रार बंद होने के कारण लगभग राज्य सरकार को राजस्व का करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। मौन जुलूस में शामिल रहे राजपाल नागर एडवोकेट बार अध्यक्ष दादरी बृजपाल भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष महिपाल भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जयपाल नागर एडवोकेट महेंद्र भाटी एडवोकेट राकेश आर्य एडवोकेट राजकुमार आर्य एडवोकेट ऋषि पाल भाटी दयानंद नगर एडवोकेट अरविंद कुमार सिसोदिया रविंद्र चंदेला एडवोकेट सौरभ शर्मा एडवोकेट सतेंद्र शर्मा जितेंद्र शर्मा अभिषेक मैत्रय एडवोकेट मनोज भाटी एडवोकेट अनुज राज नागर एडवोकेट महेंद्र सिंह विकासनगर एडवोकेटनरेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा एडवोकेट सुमित भाटी एडवोकेट रुपेश शर्मा एडवोकेट प्रदीप शर्मा एडवोकेट सैकड़ों अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक ।
0 टिप्पणियाँ