-->

करणी सेना यूपी के 26 जनपद एवं मंडल कार्यकारिणी सम्मेलन डूहरी में आयोजित

  हापुड़:- मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

 हापुड़ :- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना हापुड़ जनपद अध्यक्ष नकुल तौमर एवं प्रदेश  संगठन मंत्री ब्रजेश राणा के नेतृत्व में पश्चिमी यू॰पी॰ के 26 जनपदों की कार्यकारिणी एवं मंडल पदाधिकारियों का सम्मेलन ग्राम डूहरी स्थित पृथ्वी गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगरा, सहारनपुर, मेरठ, बरेली एवं ग़ाज़ियाबाद मंडल के सभी जनपद अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष मा० प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी का स्वागत पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर किया गया। मंच संचालन बुलंदशहर जिला अध्यक्ष मनोज बैस ने किया। रघुवंशी जी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर संगठन को सशक्त बनाने पर बल दिया और आगामी 23 अप्रैल को लखनऊ में होने वाले करणी सेना के महाधिवेशन की तैयारी का भी जायज़ा लिया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आवाहन किया। 

उन्होंने प्रशासन से हापुड़ जनपद का नाम बदलकर हरिपुर करने की माँग भी की जिसके लिए करणी सेना शीघ्र ही डी॰एम॰, मा० मुख्यमंत्री एवं मा० राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी। किसान आंदोलन पर ज़िला अध्यक्ष नकुल तौमर ने बात करते हुए बताया कि करणी सेना किसानों के साथ है किंतु किसान  आंदोलन की आड़ में गंदी राजनीति और देश विरोधियों की घुसपैठ के ख़िलाफ़ हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष अजीत राणा, अरुण चौहान मुरादाबाद , सौरभ देवड़ा बिजनौर, कपिल राजपूत, शरदेंदु चौहान, बॉबी चौहान, निश्चय सोम सलावा, सुशील सोम, मोनू सोम, हरपाल सिंह चौहान बरेली, राजेंद्र पुंडीर, विष्णु ठाकुर मथुरा, अनेक सिंह धाकरे एटा, प्रदीप तौमर शौलाना, सुधीर तौमर पबला, कैलाश तौमर, निशांत जादौन, अंजनी चंदेल एवं महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ठा० मोहित तौमर शौलाना आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ