-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों की और एनटीपीसी के अधिकारियों की वार्ता डीएम सभागार कलेक्ट्रेट सूरजपुर में हुई ।

  गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

 गौतम बुध नगर:- ग्रेटर नोएडा सूरजपुर क्षेत्र के दादरी एनटीपीसी से 23 गांव के किसानों की वार्ता आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को डीएम सभागार कलेक्ट्रेट सूरजपुर में अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, एडीएमएलए बलराम सिंह, एनटीपीसी से अधिकारी एजीएम वरिष्ठ प्रबंधक कन्हैया लाल और ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर शर्मा की मौजूदगी में किसानों की वार्ता हुई।जिसमें एडीएमएलए   कहना है कि जो शेष मुआवजा किसानों का है उसको सामान दिया जाए और एक परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। जिसमें एनटीपीसी के एजीएम प्रबंधक  का कहना है कि हमको थोड़ा समय दिया जाए। जिससे हम एनटीपीसी के उत्तराधिकारी बात करेंगे।जिसमें पितांबर शर्मा जी और किसानों ने उनको 15 दिन का समय दिया है जिसमें अगली बैठक 22 तारीख को होगी। उसी बीच किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास का कहना है कि 30 साल से किसान मुआवजा और नौकरी के लिए दर - दर की ठोकर खा रहा है। जिसमें समझौतों के आधार पर नौकरी और मुआवजा देने का अधिकार एनटीपीसी का बनता है क्योंकि जिस तरीका से किसान की जमीन एनटीपीसी ने अधिकरण की थी उसी तरीका से मुआवजा और नौकरी भी दी जाए।इस मौके पर  अनूप राघव रसूलपुर, सुरेश प्रधान, मनोज भगत जी पाली, धूम सिंह, नानक सिंह, नरेंद्र नागर, भगत सिंह, गोपाल शर्मा, अनूप, राघव, अतुल शर्मा, राजीव सिंघल, राजकुमार नेताजी, देव कुमार,विक्रम सिंह आदि गांव के अन्य किसान भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ