फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन दिनांक 10 जनवरी 2021 से हो रहा है जो प्रत्येक रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होगा। मेले में टी0वी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख, कैंसर की स्क्रिनिंग एवं यथोचित स्तर पर सन्दर्भन एवं फालोअप किया जायेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात् परामर्श सेवायें, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवायें दी जायेंगी। बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ