-->

वर्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का उदेश्य क्या है?

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।


नोएडा :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दादरी विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रघुराज सिंह का कहना है कि वर्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन(WTO) के अनुबंधों पर सभी राजनीतिक दल अपनी स्थिति को साफ करें । सरकारें WTO के दबाब में काम करती है,दबाब नही है तो किसानो की बात मानने में सरकार  को दिक्कत क्या है । WTO के अनुसार तो भारत देश के किसान तो कॉरपोरेट के गुलाम ही बने रहेंगे क्योकि WTO मंडियों,MSP, सब्सिडी और अन्य सभी चीजों को बंद कराना चाहती है । इसलिये सरकार को ही तय करना है कि देश के किसान WTO के अनुसार कॉरपोरेट के गुलाम बने या फिर अपनी खेती को स्वंम ही उन्नत बना कर देश को खाद्यान में आत्मनिर्भर रखे ।WTO की वजह से यूरोपियन देश,अमेरिका, जापान,चीन जैसे सम्पन्न देश मे लोग खेती नही करना चाहते । इसलिये वहाँ की सरकारें किसानों को अधिक सब्सिडी देकर खेती करवाते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ