-->

धरना स्थल चिल्ला बार्डर पर किसान कोर कमेटी की हुई बैठक

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

नोएडा : धरना स्थल चिल्ला बार्डर पर किसान कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें मंगलवार 8_12_20 को भारत बंद के लिए रणनीति बनाकर कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर पूरन सिंह व संचालन प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने किया । किसानों ने किसान देश के अन्नदाता, किसानों के शुभचिंतक,उद्यमियों, व्यापारियों, सभी समाजिक संगठनों दुकानदारों, ट्रक मालिकों, टेम्पु टैक्सी, ई रिक्सॉ बस ऑपरेटरों से अपील की ।  राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों की फ़सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी न देकर और अम्बानी अडानी कॉर्पोरेट को फायदे पहुंचाने वाले तीनों कृषि कानून को रद्द न कर सीधे सीधे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है और किसान को नुकसान। इससे आने वाले समय में एक समय जैसे व्यापारी कम्पनी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत के किसानों और उपभोक्ता दोनों को ही गुलाम बना दिया था वह फिर हो रहा है। यह चुप बैठने का समय नहीं है। यह सरकार को घेरकर उससे किसान हित मे एमएसपी गारंटी कानून बनवाने का समय है। इन कानूनों के दम पर और एमएसपी गारंटी न होने का कारण पूँजीपति ओने पोने दामों में किसानों की फ़सले बिना किसी रोकटोक के लूटेंगे और भंडारण की छूट देने से ये पूँजीपति इसे खूब महँगा होने पर बाज़ार में बेचेगा तो आम जनता की भी जेब कटेगी। इसलिए हांथ जोड़कर झोली फैलाकर अपील है कि किसान हित में देश हित में अपने हित में सरकार की तानाशाही के खिलाफ 8/12 को पूर्ण बन्द में सहयोग करें। आज आप किसानों का साथ देंगे कल किसान और किसान संगठन आपका साथ देंगे। बन्द के दौरान हम किसानों का अपनों से टकराने, नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और न ही हम ऐसा कुछ करेंगे। किन्तु कुछ अराजक तत्व आपके किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए अराजकता फ़ैलाने का कार्य कर सकते हैं।आप सभी से अनुरोध है कि 8/12 को पूर्णतया बंद में सहयोग करें। आप यदि बन्द के दौरान अपनी दुकानें, गाड़ियां या और कुछ भी करेंगे तो यह अराजक तत्व आपकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे हम किसानों को बहुत दुख होगा, आपका नुकसान होगा, हमारा आंदोलन बदनाम होगा और यह निरंकुश सरकार हम लोगों पर लाखों जुर्म ढाएगी, हजारों मुकदमें लगा कर किसानों को कुचलने की हर कोशिश करेगी।कल ऐसा ही व्यवपारियों के साथ, ट्रांसपोर्टर्स के साथ, टेम्पु, बस ऑपरेटर्स के साथ अंधे कानून बनाकर आप सबको भी बर्बाद करेगी। तब आपको हम किसानों की मदद की जरूरत होगी। इस लिए बन्द में पूरा सहयोग करे। बैठक में, राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रतापसिंह, प्रमुख महासचिव महेंद्र चौरौली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, कुलदीप पांडेय, राजीव नागर, प्रेमसिह भाटी, अनिल पंडित इत्यादि मौजूद रहे ।


                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ