-->

जिला गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को तीनों कृषि बिलों को रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता गोतम बुद्ध नगर 

ग्रेटर नोएडा : ऑल इंडिया बार कौंसिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के आह्वान पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी गौतम बुध नगर नगर बार एसोसिएशन ने हड़ताल में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा-किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में जनपद दीवानी एवं फौजदारी गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के निर्णायक मंडल एवं सभी वकीलों ने कचहरी परिसर के चौक पर इकट्ठा होकर हड़ताल की घोषणा करते हुए प्रदर्शन करने का फैसला लिया एकत्रित सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने मोदी योगी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कचहरी परिसर के गेट संख्या एक की तरफ कूच किया वहां पर मौजूद पुलिस बल एवं एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह उपस्थित थे योगी एवं मोदी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से तीनों कृषि बिलों को रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्य सूरजभान भाटी एडवोकेट , राजेंद्र नागर एडवोकेट, देवेेन्द्र एडवोकेट के अलावा संजीव वर्मा,सुशील भाटी एडवोकेट , मनोज भाटी एडवोकेट, भंवर सिंह भाटी एडवोकेट, रूपेश वर्मा एडवोकेट, ओमवीर आर्य एडवोकेट , अजय चौधरी, सुनील नागर एडवोकेट, जितेंद्र भाटी एडवोकेट, ऋषि टाइगर, एडवोकेट ,  अजीत नागर एडवोकेट, मनोज भाटी याकूबपुर, एम एस नागर एडवोकेट, अनिल नागर, एडवोकेट अनुज नागर, एडवोकेट ऋषि टाइगर, एडवोकेट मनोज, एडवोकेट रविंद्र रूपवास, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ