-->

ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार स्वावलंबी हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रों का वितरण

गौतम बुध नगर :-मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

 गौतम बुध नगर:- ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी दादरी के सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम मुठियानी की 30 महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरांत 30 दिसंबर, 2020 को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक ईएमजी  पर्वतलाल ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार के लिए महिलाओं को स्वाबलमबन बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठाया जाना चाहिए। ग्राम मुठियानी में 30 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

  समूह महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 09 ग्रामों के 30 युवाओं को स्वरोजगार, स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी दादरी के सीएसआर के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यू पी इडंस्ट्रियल लिमिटेड के सहयोग से कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ,  पी के उपाध्याय ने युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किए।  उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को मार्गदर्शन दिया और इस प्रशिक्षण के उद्देश्य बताया।इसी के साथ अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन  के एस मुर्ति ने एनटीपीसी सीएसआर की गतिविधियों के बारे में बताया और सीएसआर द्वारा ग्राम विकास के लिए एनटीपीसी के योगदान पर प्रकाश डाला इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के अपर महाप्रबंधक गैस  वी के सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक सीएसआर  कन्हैया लाल, अधिकारी सीएसआर  बीरेन्द्र सिंह, कार्यपालक सीएसआर पुजा भेले सहित ग्राम प्रधानपति  मुठियानी नवल सिंह एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में महिलाओं एव युवाओं को खादी मास्क भी वितरित किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ