गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर :-दादरी की उम्मीद संस्था ने ग्राम महावड में वेद प्रकाश शर्मा के सहयोग से शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया संस्था के सदस्य महेंद्र प्रधान ने लोगों से अपील की वह अन्य गतिविधियों के साथ-साथ अपने बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान दें जब भी उन्हें समय बचता है वह अपने बच्चों से शिक्षा के बारे में चर्चा करें उन्हें शिक्षा के प्रति अच्छी आदत का विकास करें संस्था के सदस्य जागेश कुमार ने बताया कि बच्चों के पढ़ने के लिए प्रत्येक गांव में एक पुस्तकालय अवश्य होना चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति एक अच्छी आदत का विकास होगा और बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तकालय एक अच्छा माहौल उपलब्ध कराता है यदि हमें अपने परिवार का समाज का राष्ट्र का विकास करना है तो बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन उत्पन्न करनी होगी हमें अपने चारों तरफ बच्चों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराना होगा संस्था के सदस्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि बिल्डरों और औद्योगिक प्राधिकरण के द्वारा निरंतर जमीने खरीदी जा रही हैं जिससे हरी-भरी फसलों के स्थान पर कंक्रीट की फसलें उग रही हैं हमारे हाथ से हल छीन रहा है अतः हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों के हल के स्थान पर कलम और पुस्तकें दे देनी चाहिए जिससे समाज में जो युवा भटक रहे हैं वह सही दिशा में चलने का प्रयत्न करेंगे और एक अच्छे नागरिक और समाज का निर्माण करने के लिए हमें अपनी युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक शिक्षा की तरफ उनकी रूचि उत्पन्न करनी होगी जिससे भविष्य में नौजवान विभिन्न सरकारी पदों पर पहुंच कर अपने परिवार समाज का नाम रोशन करेंगे इस मौके पर बाबू जयपाल सिंह, मास्टर ब्रह्म सिंह, संजीव मुकदम, महेंद्र प्रधान ,वेद प्रकाश शर्मा, अग्निवेश नागर प्रधान धनपाल सिंह ईश्वर शर्मा मास्टर अनिल कुमार गुरु दत्त शर्मा कंवर सिंह शर्मा, नौजवान युवा तथा गांव के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ