-->

भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन से किसानों के सम्मान में किसान नेताओं ने दिया त्यागपत्र

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

नोएडा, 14 दिसम्बर , प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन भानु तीन कृषि अध्यादेश के ख़िलाफ़ पूरे देश के किसानों के साथ लड़ाई लड़ रही थी। जिसमें भाकियु भानु संगठन हज़ारों किसानों के साथ दिल्ली कूच के समय क़ाफ़िले को दिल्ली चिल्ला बोर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगा कर रोक लिया गया और एक दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक संघर्ष चलता रहा। लेकिन   12 दिसम्बर की शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप आदि पाँच लोगों ने मिल कर अचानक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर  से मिलकर पूरे देश के किसानों के ख़िलाफ़ समझौता कर चिल्ला बोर्डर के रास्ते को बिना कोर कमेटी की सहमति लिए बिना खोल दिया। जिससे पूरे देश के किसानों की लड़ाई कमजोर हुई है और किसान सभी इससे बहुत आहत हैं और सभी ने मीटिंग करके निर्णय लिया है सभी भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन से किसानों के सम्मान में त्यागपत्र देते हैं। इस निर्णय में राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, जिला संयोजक रामकेश गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास गुर्जर, नोएडा महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, जिला महासचिव सुभाष भाटी, नोएडा संयोजक प्रेमसिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष  सुंदर बाबा, युवा मोर्चा नोएडा अध्यक्ष कौशेंन्द्र यादव, रजबीर मुखिया ( जिला सचिव ) नोएडा उपाध्यक्ष मांगेराम शर्मा, ओमप्रकाश गुर्जर ज़िलाध्यक्ष( परिवहन प्रकोष्ठ ) नोएडा उपाध्यक्ष संतराम अवाना, गजराज नंबरदार अध्यक्ष ब्लाक बिसरख, रहीसुद्दीन नोएडा सचिव, कपिल भाटी जिला सचिव युवा मोर्चा, अनिल कुमार ग्राम अध्यक्ष गिझोड लोकेश पीलवान सचिव, ओमप्रकाश कपासिया, अनिल बैसोया, महेश तवर ऊधम नंबरदार, आमोद भाटी, सिंघराज भाटी, विकास भाटी, प्रोफ़ेसर धर्मेंद्र भाटी, नीतिराज आगाहपूर, करमबीर गुर्जर मीडिया प्रभारी, सुनील नागर, नीरज भाटी, कमल कसाना, पवन भाटी,पदम नागर, बाबू चंदेल, संजय ठेकेदार, तेजबीर यादव, संदीप यादव, केशर मुखिया, राहुल यादव, विजय यादव, सोनू कश्यप, मोहित यादव, सन्नी यादव, मामराज, मेनपाल प्रधान, अजय चौधरी आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ